आर्मी जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर हजारों रुपये की नकदी से भरा बैग लूटा, जांच शुरू
आर्मी के एक जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे हजारों रुपये की नकदी से भरा बैग लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित जवान उपचार के बाद कोतवाली पहुंचा और मामले की तहरीर पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अपने आर्मी जवान साथी के साथ हवलदार सुखविन्द्र सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे। जवान ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था। एक दिन पूर्व ही वह आईएसबीटी दिल्ली से बस में सवार होकर रुड़की आर्मी स्टेशन ड्यूटी पर लौट रहा था। जवान ने बताया कि बस में उसे किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
जवान का आरोप है कि इसी दौरान उसका बैग लूटकर एक व्यक्ति फरार हो गया। बस जब रुड़की बस स्टैंड पर पहुंची तो वह किसी तरह आर्मी गेट पर पहुंचा और इसके बाद अन्य जवानों ने उसे उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद पीड़ित जवान कोतवाली पहुंचा और मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बैग में 50 हजार रुपये की नकदी और एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस जवान की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें