विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील- अरविंद पांडेय

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : केलाखेड़ा के ग्राम सरकडी में भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री को विजय होने का आशीर्वाद दिया। बता दें कि भाजपा ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को लगातार पांचवीं बार टिकट देकर विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा से टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडे द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते गदरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले केलाखेड़ा के ग्राम सरकडी में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडे ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनता से चुनाव में सहयोग और 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडे ने कहा कि कोविड-19 और आचार संहिता का पालन करते हुए जनता से संपर्क किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बाजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गदरपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है।