महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़ के आरोप में एंटी रोमियो टीम ने की युवक की पिटाई, युवक बोला- कर लूंगा सुसाइड
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur)जिले के बिल्हौर के ककवां कस्बे में एंटी रोमियो टीम (Anti Romeo Team) की महिला सिपाहियों ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक का कहना है कि वह छेड़छाड़ नहीं कर रहा था. जबकि महिला सिपाहियों का कहना है था कि उसने छेड़छाड़ की और जिसके बाद उसे पकड़ा गया था. हालांकि बाद में उसे माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया था. आरोपी का कहना है कि उसका वीडियो गलत तरीके से बनाया गया है और वह सुसाइड करने जा रहा है और जिसकी जिम्मेदार महिला सिपाही होंगी. हालांकि इसके बाद युवक का पता नहीं चला.
दरअसल ककवां में रविवार सुबह लोगों ने 18 वर्षीय युवक पर महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और रास्ते में अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से शिकायत की और इसके बाद वहां पहुंची एंटी रोमियो स्क्वॉड की महिला सिपाहियों ने पीट दिया. वहीं पुलिसकर्मियों ने शोहदे से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करना का वादा करने को कहा. महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
युवक का आरोप उसे बदनाम करने की है साजिश
वहीं शाम को इंटरनेट मीडिया पर युवक ने एक वीडियो को वायरल कर दिया. जिसमें वह कह रहा है कि वह नाई की दुकान पर बैठा था और तभी सादी वर्दी में महिला सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और यूपी-112 कार में उसे अपने साथ नहर पर ले गए. जहां गलत वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देकर उस पर मामला दर्ज करने की धमकी दी थी. हालांकि टीवी 9 डिजिटल किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. युवक का कहना है कि उसे बदमान किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि युवक को माफी मांगने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
यूपी में महिला पुलिस कर रही हैं स्कूल और कॉलेज के बाद गश्त
राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार के बाद एंटी रोमियो टीम को फिर से सक्रिय कर दिया गया है और सीएम योगी ने पुलिस से स्कूल कॉलेजों के बाहर गश्त करने को कहा है. ताकि महिलाओं और स्कूल कॉलेज की लड़कियों से छेड़छाड़ ना हो.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें