यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने की स्पा सेंटर में छापेमारी
देहरादून में बड़ी संख्या में स्पा मसाज सेंटर खोले गए है जिन आड़ में अनैतिक कार्यों की शिकायतें भी पुलिस को मिल रही है
इसी को लेकर दून एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम लगातार स्पा और मसाज पार्लर पर छापेमारी कर रही है।इसी क्रम में आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने राजपुर रोड पर 15 स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में छापेमारी की। अनियमितताएं पाए जाने पर 5 स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। वहीं, सभी स्पा सेंटर को उचित निर्देश दिए गए।गौरतलब है कि एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर स्पा सेंटर और मसाज पार्लर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि कई बार सामने आया है कि स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक काम किया जा रहा है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, उनके क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों पर चेकिंग की जाए और जहां भी अनियमितताएं मिले वहां पर सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें