आन डिमांड लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
एसओजी ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो आन डिमांड लग्जरी गाड़ी चोरी करता था। गिरोह के शातिरों की निशानदेही पर दिल्ली से चोरी दो गाड़ी भी बरामद हई हैं। सोतीगंज के कबाड़ी भी इस गिरोह से जुड़े हुए थे। टीम ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया वहीं फरार सात बदमाशों की तलाश की जा रही है।
एसओजी ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो आन डिमांड लग्जरी गाड़ी चोरी करता था। गिरोह के शातिरों की निशानदेही पर दिल्ली से चोरी दो गाड़ी भी बरामद हई हैं। सोतीगंज के कबाड़ी भी इस गिरोह से जुड़े हुए थे। टीम ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया, वहीं फरार सात बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस लाइन में बुधवार को प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि वाहन चोरों की तलाश में एसओजी को लगाया गया था। मंगलवार को टीम ने गढ़ रोड दतावली गेट के पास मुठभेड़ में चार बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इसरार, राशिद उर्फ काला निवासी साठ फुटा रोड समर गार्डन, इरशाद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट और आस मोहम्मद निवासी केसर गंज थाना देहली गेट बताए। इनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस, प्लेन नंबर प्लेट आदि बरामद हुए। गिरोह के सरगना इसरार ने बताया कि आन डिमांड दिल्ली, एनसीआर और आसपास के जनपदों से गाड़ी को चोरी करते थे। इनकी निशानदेही पर दिल्ली पीतमपुरा से चोरी स्विफ्ट और मुखर्जी नगर से चोरी बलेनो गाड़ी बरामद की है। एसपी क्राइम ने बताया कि फरार आरोपित कबाड़ी मोहसीन व साकिब उर्फ गद्दू निवासी सोतीगंज सदर, फजर मोहम्मद निवासी पोहली थाना सरधना, अजरूद्दीन उर्फ अज्जू निवासी ताज बिल्डिंग के सामने सोतीगंज, संदीप चौधरी निवासी सैदपुर हुसैनपुर मुरादनगर गाजियाबाद, नवाब निवासी जाटव गेट थाना कोतवाली और बाबू निवासी झाजपुर थाना खरखौदा हाल पता साठ फुटा लिसाड़ी गेट है। 20 साल में कितनी गाड़ी चोरी कीं, अब याद नहीं
मेरठ : एसओजी ने जब वाहन चोर गिरोह के सरगना इसरार का आपराधिक इतिहास खंगाला तो सब दंग रह गए। वह 20 साल से वाहनों की चोरी कर रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि अब तो उसे याद भी नहीं कि कितने वाहन चोरी कर लिए। उस पर दिल्ली-एनसीआर में 35 मुकदमे दर्ज हैं। राशिद पर 10, इरशाद पर चार, आस मोहम्मद पर तीन, साकिब उर्फ गद्दू पर 10, मोहसिन पर चार, फजर मोहम्मद पर तीन, अजहरूद्दीन पर तीन, संदीप पर तीन और नवाब पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी क्राइम ने बताया कि वाहन चोरी करने में सभी का अलग-अलग काम होता था। एक टीम ताला तोड़ती थी, तो दूसरी चाबी तैयार करती थी। इसके बाद एक टीम वाहन को लेकर जाती और सुरक्षित जगह पर खड़ी कर देती। अन्य टीम एक-दो दिन बाद उसे लेकर चली जाती और आगे सप्लाई कर देती थी। फिलहाल सोतीगंज बंद है, इसलिए वाहन सीधे सप्लाई हो रहे थे। टीम वाहन खरीदने वालों का पता लगा रही है। गद्दू और मोहसिन पर गैंगस्टर की तैयारी
चोरी के वाहन खरीदने और खपाने के मामले में दोनों भाई साकिब उर्फ गद्दू और मोहसिन पर सदर बाजार पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रखी है। पिछले दिनों गद्दू भावनपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें