तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विनोद कुमार
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नंदपुर नरका टोपा निवासी राहुल उसके घर में घुस गया और 12 बोर का तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद घर में मौजूद लोगों ने राहुल को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए जहां लोगों ने राहुल को तमंचे के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा जा रहा है और पूर्व में जमानत पर आए मामले में भी न्यायालय से जमानत खारिज कराने का भी प्रयास किया जाएगा।