एआरटीओ ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान पढ़ें पूरी खबर
स्लग : स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में उच्च न्यायालय के निर्देश पर एआरटीओ ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों में अनियमितताएं पाए जाने पर एआरटीओ ने 20 स्कूली वाहनों के चालान किए और वाहन चालकों को सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए। बता दें कि उच्च न्यायालय ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्कूल से आने और जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को बेहतर करने के लिए आदेश जारी किए थे। लेकिन वाहन स्वामियों द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराने के लिए काशीपुर एआरटीओ आशीत कुमार झा ने बाजपुर के दोराहा रोड पर स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एआरटीओ आशीत कुमार झा ने 20 स्कूली वाहनों में अनियमितताएं पाए जाने पर वाहनों के चालान किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूली वाहन चालकों को वाहन में अग्निशमन यंत्र, वाहन की फिटनेस, चालक और परिचालक की ड्रेस, खिड़कियों में जाली और मानक के अनुसार वाहन में बच्चों को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कुछ स्कूली वाहन चालक मानकों की अनदेखी कर रहे हैं जिसके चलते चेकिंग अभियान चलाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जुगाड़ वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट : आशीत कुमार झा ………….. एआरटीओ,काशीपुर। स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें