लालकुआं ब्रेकिंग-दिल्ली की घटना को लेकर अलर्ट, लालकुआँ में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हडकंप-(पढ़े पूरी खबर)

(मुकेश कुमार )-लालकुआँ में सोमवार देर शाम दिल्ली के लाल किला स्थित मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास कार में हुए विस्फोट के बाद उत्तराखण्ड के सभी जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है नैनीताल जिले में संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में लालकुआँ में कोतवाली पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया संदिग्ध दिखने वाले वाहन चालकों व लोगों से पूछताछ की गई।

बताते चले कि पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआँ पुलिस ने रेलवे स्टेशन चौराहे पर देर रात तक वाहनों की जांच की। इस दौरान चार पहिया वाहनों की डिग्गी और अन्य हिस्सों की तलाशी ली गई। पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त कर भी सतर्कता अभियान चलाया।
इस दौरान खड़े वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर रखे बैगों की जांच की गई।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के पूरे प्रदेश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी क्रम में लालकुआँ में भी संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। वही क्षेत्र में बढ़ाई गई चौकसी से आमजन को सुरक्षा का एहसास हुआ। इस अभियान में कोतवाल बृजमोहन राणा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
