अकूच धन-संपत्ति के मालिक होते हैं ऐसे लोग, जिनके हाथ में होती है ये एक रेखा
- नौकरी में मिलता है ऊंचा पद
- होते हैं अकूत धन-संपत्ति के मालिक
- महत्वाकांक्षी होते हैं ऐसे लोग
नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक कई इंसान अपने जीवन में क्या बनेगा या वह कितना धन कमाएगा आदि तमाम बातों की जानकारी हथेली की रेखाओं से हासिल की जा सकती है. साथ ही हाथ की रेखाओं और चिह्नों से भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा हथेली की रेखाएं शिक्षा और नौकरी के बारे में भी बताती है. आइए, हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि हाथ की भाग्य रेखा क्या-क्या संकेत देती है.
भाग्य रेखा का है खास महत्व
हस्तरेखा शास्त्र में भाग्य रेखा को विशेष महत्व दिया गया है. हथेली की भाग्य रेखा इंसान की सफलता के बारे में बताती है. अगर हथेली में भाग्य रेखा अच्छी है तो व्यक्ति धनी, सुखी और और हर सुख-सुविधा से परिपूर्ण रहता है. इसके अलावा ऊंचा पद और सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है.
कैसे करें भाग्य रेखा की पहचान?
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जब कोई रेखा मणिबंध (कलाई के पास) से शुरू होकर सीधे मध्यमा अंगुली यानी शनि पर्वत तक जाकर मिलती है तो उसे भाग्य रेखा करते हैं. हर इंसान की हथेली में भाग्य रेखा अलग-अलग होती है. किसी की लंबी भाग्य रेखा, किसी की हथेली में टूटी भाग्य रेखा या फिर किसी की हथेली में आड़ी-तिड़छी भाग्य रेखा होती है.
सीधी भाग्य रेखा होती है सबसे अच्छी
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिनकी भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर सीधे शनि पर जाकर मिलती है वे बेहद भाग्यशाली होते हैं. साथ ही ऐसे लोग बहुत अधिक महत्वाकांक्षी और लक्ष्य पर केंद्रत रहते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अकूत धन-संपत्ति के मालिक होते हैं. इन्हें नौकरी में ऊंचा पद और समाज में भरपूर मान-सम्मान मिलता है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें