अजान बनाम हनुमान चालीसा: मंदिर में लाउडस्पीकर लगाना हो तो बताएं, फ्री मिलेगा, अरबपति बिजनेसमैन मोहित कंबोज 

खबर शेयर करें

मोहित कंबोज के इस ऑफर के बाद कुछ यूजर्स ने इस पर सहमति जताई है। कुछ ने तो उनसे लाउड स्पीकर की मांग भी कर डाली है।
महाराष्ट्र में मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। अब इस मामले में एक अरबपति बिजनेसमैन मोहित कंबोज भी उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में लगाने के लिए, जिसको भी लाउडस्पीकर चाहिए वो मुफ्त हमसे मांग सकता है। राज ठाकरे ने अपने एक भाषण के दौरान चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में एमएनएस नेताओं ने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया। अब यह विवाद काफी बढ़ गया है। राज्य की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार राज ठाकरे के बयान को लेकर आपत्ति जता चुकी है। साथ ही अन्य दलों की तरफ से भी इस पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं।
मोहित कंबोज बीजेपी नेता हैं और उनकी गिनती अरबपति उद्योगपतियों में होती है। उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मंदिर में लगाने के लिए जिसको लाउड स्पीकर चाहिए वो मुफ्त हमसे मांग सकता है। सभी हिंदू की एक आवाज होनी चाहिए। मंदिरावर हनुमान चालिसा यासाठी भोंगे आम्ही देवू ज्यांना लावायचे आहेत त्यांना ! हिंदू एकता आवाज आलाच पाहिजे ! जय श्री राम ! हर हर महादेव !’
राज्य के गृहमंत्री ने कहा- समाज को विभाजित करने की कोशिश
इस विवाद के बाद एक के बाद एक कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों का उद्देश्य समाज को विभाजित करना है। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बीजेपी और एमएनएस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘राज ठाकरे कल मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कर रहे थे। पहले देखें कि भाजपा शासित सभी राज्यों में अजान बंद कर दी गई है, मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा दिए गए हैं। यह महाराष्ट्र है, जहां देश के कानून का पालन किया जाता है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने भी मामले में अपना रुख जताया है। उन्होंने एक जूस स्टॉल शुरू करते हुए दावा किया है कि मुसलमान हनुमान चालीसा वाले लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं और उन्हें पेय की पेशकश करेंगे।

More News Updates