अग्निपथ का विरोध करना पड़ा भारी, 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज
हलद्वानी।देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में काफी गुस्सा है। जिसको लेकर युवा बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सेना भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हिंसा की आंच यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान समेत 13 राज्यों में पहुंच चुकी है। वहीं हल्द्वानी में भी युवाओ ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अग्निपथ का विरोध कर रहे 400 युवाओं के चरित्र पर लाल स्याही लगाने की तैयारी कर दी है। पुलिस ने 300 से 400 अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आरोप लगाया है कि युवाओं के धक्का मुक्की से कई जवान भी चोटिल हुए हैं। जिसमें धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 404 आईपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें