योगी के बाद धामी के राज्य मे उत्तराखंड पुलिस, आरोपियों के घर कुर्क करने की तैयारीमे
रुद्रपुर पुलिस एक कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपियों के घर की कुर्की करेगी। यह सभी हमलावर फिलहाल फरार हैं। यहां आपको पूरा मामला भी बताते हैं। घटना 19 मार्च की है। रम्पुरा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। झगड़े की सूचना मिलने पर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल बृजेंद्र शर्मा संबंधित जगह पहुंचे थे। जहां आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। कांस्टेबल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिसकर्मी के सिर में 18 टांके के साथ ही शरीर पर कई जगह खुली चोट पर भी टांके लगाने पड़े थे। बुधवार को घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
वायरल वीडियो में आरोपी युवक पीड़ित पर ताबड़तोड़ हमला करते दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पुलिसकर्मी पर बेरहमी से हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने के फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। आरोपियों में रम्पुरा निवासी शिव उर्फ काली, दीपक अड्डा, सनी, गौरव उर्फ भूरा, मुकेश, बंटी कोली, संजय, सुधीर और एक अन्य शामिल हैं। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि छह अन्य आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के साथ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें