तुर्की के बाद भारत मे भी भूकम्प का खतरा मनीष श्रीखङे ( वैज्ञानिक आई आई टी रुड़की )
रुड़की
स्टोरी , तुर्की के बाद भारत मे भी भूकम्प का खतरा
एंकर– तुर्की व अन्य देशों में आए बड़े भूकंप के झटकों से दुनिया भर में दहशत का माहौल है ,जिस पर अलग अलग देशो के तमाम भूकम्प रिसर्चर सेंटरों द्वारा इस मामले में अलग अलग प्रतक्रिया आ रही हैं वही उत्तराखंड की रुड़की में स्थित आईआईटी रुड़की के भूकम्प अभियांत्रिकी के वैज्ञानिक मनीष श्रीखंडे ने बताया कि उत्तराखंड को भी रेड जॉन में रखा गया है जँहा पर कभी भी बड़ा भूकंप आने की सम्भावना बनी हुई है
जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है वही हम सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि पूरा हिमालय बैल्ट रेड जॉन में है हमे पता है पहले भी यहाँ भूकम्प आ चुके और आगे आने वाले समय में भी बड़े भूकम्प आ सकते हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है की भूकंप कब किस समय आएंगे यह तो कोई बता नहीं सकता है कि कितना बड़ा भूकंप आने वाले समय में आ सकता है अगर हम देखे एक दिन में लाखों भूकंप दुनिया भर में आते हैं जिन्हें हम महसूस भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनकी त्रिवता बहुत कम होती है।
हम लोगों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है जो बिल्डिंगे मानको के अनुरूप नहीं तैयार की जाती है उनमें ज्यादा नुकसान होने की सम्भावना होती हैं इसलिए हमें मानको को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग को तैयार करना चाहिए आपने देखा होगा जब कोई बड़ा भूकम्प आता है तो ऐसी बिल्डिंगों में ज्यादा नुकसान देखा जाता है और जनहानि भी होती हैं।
वही उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी बड़ा भूकम्प भारत मे भी आ सकता है जिसकी तैयारी हमे पहले से ही करनी होगी
बाइट , मनीष श्रीखङे ( वैज्ञानिक आई आई टी रुड़की )
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें