रामनगर में लगातार चार दिन से हो रही बारिश के बाद प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए हुए बंद

खबर शेयर करें

स्लग रामनगर में लगातार चार दिन से हो रही बारिश के बाद प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए हुए बंद
शहर रामनगर
रिपोर्टर राजीव अग्रवाल
एंकर रामनगर में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बरसाती नाले जहां एक ओर पूरी तरह उफान पर हैं तो वही इन बरसाती नालों में वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह रोक दिया गया है कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भी शहर से टूट गया है तो वही नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी बरसाती नाला उफान पर आने के बाद इस नाले के दोनों ओर यातायात पूरी तरह प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है वहीं प्रशासन द्वारा सभी लोगों से नालों को पार न करने की अपील की जा रही है इसके साथ ही प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर की तलहटी में स्थित कोसी नदी का पानी बढ़ने के बाद मंदिर समिति ने मंदिर का मुख्य गेट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया है नदी में पानी लगातार बढ़ने के कारण मंदिर के समीप स्थित कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई हैं तथा दुकान स्वामियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि बारिश को लेकर पूरी तरह प्रशासन मुस्तैद है तथा मालधनचौड क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों के यहां पानी भरने के कारण उनका सामान नष्ट होने की सूचना मिली है ऐसे ग्रामीणों को सहायता राशि देने की कार्रवाई की जा रही है।

More News Updates