आखिर क्यों किसानों ने आज के दिन को बनाया विश्वासघात दिवस,देखे वीडियो

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से किसानों की मांग को जल्द पूरा कराने की मांग की। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को झूठा बताया ओर 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसान एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कृषि कानून के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासन पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।

इस दौरान किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपकर सरकार से जल्द मांग पूरी कराने की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए हैं जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह झूठी है और किसानों का उत्पीड़न कर रही है। इस दौरान किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया।