18 साल बाद 12 अप्रैल को मेष में राहु और तुला राशि में आएंगे केतु, जानिए किन राशियों पर कैसा होगा असर
जयपुर: राहु-केतु का राशि परिवर्तन 12 अप्रैल को होगा. राहु-केतु दोनों ही छाया ग्रह माने गए हैं और ये हमेशा वक्री यानी उल्टी चाल से चलते हैं. 12 अप्रैल को राहु मेष में और केतु तुला राशि में प्रवेश करेंगे. मौजूदा समय में राहु वृषभ और केतु वृ्श्चिक राशि में मौजूद हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव के बाद राहु-केतु सबसे ज्यादा दिनों तक किसी एक राशि में विराजमान रहते हैं. शनि जहां ढाई साल के बाद राशि परिवर्तन करते हैं तो वहीं राहु-केतु 18 महीनों के बाद उल्टी चाल से चलते हुए राशि बदलते हैं.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि 18 साल बाद दोबारा से राहु-केतु मेष और तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं और तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह है. मंगल और राहु एक-दूसरे के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं. वहीं केतु और शुक्र ग्रह एक दूसरे के प्रति सम भाव के माने गए हैं. राहु-केतु के बारे में पौराणिक कथा काफी प्रचलित है कथा के अनुसार जब समुद्र मंथन हो रहा था तो राहु-केतु चुपके से मंथन के दौरान निकला अमृत पी लिया था. तब भगवान विष्णु मोहनी का रूप धारण करके सभी देवताओं को अमृतपान करा रहे थे जैसे ही उन्हें इस बात का आभास हुआ फौरन ही अपने सुदर्शन चक्र से राहु का सिर धड़ से अलग कर दिया था. हालांकि इस दौरान राहु ने अमृत पान कर लिया जिसके कारण उसकी मृत्यु नहीं हुई. तभी से राहु को सिर और केतु को धड़ के रूप में है.
देश दुनिया पर असर:
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि जब भी राहु-केतु का राशि परिवर्तन होता है. तब इसका प्रभाव न सिर्फ सभी जातकों के ऊपर होता है बल्कि देश-दुनिया पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. राहु-केतु के गोचर से कई तरह के प्राकृतिक उथल-पुथल होने की संभावना रहती है. पृथ्वी पर गर्मी का प्रकोप बढ़ जाता है और वर्षा भी कम होती है. देश-दुनिया में राजनीति अपने चरम पर होती है. एक-दूसरे देशों में तनाव काफी बढ़ जाता है. राजनीति के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. रोग बढ़ जाते हैं जिससे जनता का हाल बुरा हो जाता है. जनता में तनाव बढ़ सकता है. झूठी बातें ज्यादा तेजी से फैलेंगी. जनता को त्वचा रोगों का सामना करना पड़ सकता है. किसानों की फसलों पर टिड्डियों और अन्य कीटों का आक्रमण हो सकता है. किसानों को अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी. खाने-पीने की वस्तुंओं की कमी तथा उनकी कीमतों में वृद्धि. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों के बढ़ने के बाद जरूरी उपभोगता वस्तुओं के मूल्यों में भी इजाफा होने से जनता परेशान होगी. कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि दुनियाभर में गेहूं तथा अन्य अनाजों की कीमतों में वृद्धि होगी. कुछ देशों में अन्न की कमी से कानून-व्यवस्था को लेकर भी संकट की स्थिति पैदा होगी. खडी फसलों को नुक्सान हो सकता है. स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल मच सकती है. भारत में अप्रैल से सितंबर तक का समय सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है. बड़े नेताओं के संदर्भ में कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आ सकती हैंl कुछ बड़ी प्रकृति आपदा जैसे बाढ़-भूस्खलन से जन धन की हानि करवा सकते हैं.
वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह का महत्व:
भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु एक अशुभ ग्रह है. हालांकि अन्य ग्रहों की तुलना में (केतु को छोड़कर) इसका कोई वास्तविक आकार नहीं है. इसलिए राहु को छाया ग्रह कहा जाता है. स्वभाव के अनुसार, राहु को पापी ग्रह की संज्ञा दी गई है. आमतौर पर कुंडली में राहु का नाम सुनते ही लोगों के मन में भय उत्पन्न हो जाता है. परंतु कोई भी ग्रह शुभ या अशुभ नहीं होता है बल्कि उसका फल शुभ-अशुभ होता है. यदि कुंडली कोई ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो वह शुभ फल देता है. राहु को किसी भी राशि का स्वामित्व प्राप्त नहीं है. वहीं जब कमजोर स्थिति में होता है तो उसके फल नकारात्मक मिलते हैं. यहां हम राहु ग्रह की बात कर रहे हैं. राहु को अशुभ फल देने वाला ग्रह माना जाता है. लेकिन यह पूर्ण रूप से सत्य बात नहीं है. राहु कुंडली में शुभ होने पर शुभ फल भी देता है. इसके शुभ फल से व्यक्ति धनवान और राजयोग का सुख भी प्राप्त करता है.
वैदिक ज्योतिष में केतु ग्रह का महत्व:
कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक ज्योतिष में केतु ग्रह को एक छाया ग्रह माना गया है. इसे छाया ग्रह इसलिए कहा जाता है क्योंकि केतु का अपना कोई वास्तविक रूप या आकार नहीं है. यह मोक्ष, अध्यात्म और वैराग्य का कारक है और एक रहस्यमी ग्रह है. इसलिए जब केतु किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ होता है तो वह उस व्यक्ति की कल्पना शक्ति को असीम कर देता है. जबकि अशुभ होने पर यह इंसान का सर्वनाश कर सकता है. केतु ग्रह किसी भी राशि का स्वामी नहीं होता है. लेकिन धनु राशि में यह उच्च और मिथुन राशि में नीच का होता है.
उपाय:
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि जिन जातकों की कुंडली में राहु-केतु अशुभ प्रभाव रखते हैं उनको इससे बचने के लिए शनिदेव और भैरव भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने से राहु-केतु का प्रभाव नहीं रहता. जरूरतमंद लोगों को काले कंबल और जूते-चप्पल का दान करें. किसी मंदिर में पूजन सामग्री अर्पित करें. माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. नाग पर नाचते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए. साथ ही मंत्र (ओम नमः भगवते वासुदेवाय) का जाप करें.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं मेष में राहु और तुला राशि में केतु के गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव…
मेष राशि:-
आप अपने जीवन में अचानक ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ता देखेंगे. आपका खुद पर ज्यादा ध्यान रहेगा. आप मतलबी और स्वार्थी ना बन जाएं. अपने जीवन साथी के साथ वाद-विवाद या लड़ाई करने से बचें.
वृषभ राशि:-
इस दौरान अपने घर या जन्मभूमि से दूर जा सकते हैं. काम के लिए विदेश जाना हो या कार्यस्थल में बदलाव करना हो, तो इसके लिए यह समय अनुकूल है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
मिथुन राशि:-
आप अपनी मनोकामना पूर्ति या अधिक धन कमाने के कुछ ज्यादा ही जोश में दिख सकते हैं. पारिवारिक या प्रेम संबंधों पर असर पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों या विद्यार्थियों को अपने रास्ते में बाधा मिल सकती
कर्क राशि:-
पेशेवर जीवन पर ज्यादा ध्यान देंगे और अपने घरेलू या पारिवारिक जीवन की अनदेखी कर सकते हैं. इससे आपका जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है.
सिंह राशि:-
धर्म को लेकर कुछ ज्यादा रुचि दिखा सकते हैं. तीर्थयात्रा, जागरण या धार्मिक कार्यों में व्यय हो सकता है. विदेश यात्रा के इच्छुक लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें.
कन्या राशि:-
गला खराब हो सकता है, बोलने में कुछ भी मुंह से गलत निकल सकता है. वहीं शरीर में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है. शराब आदि से दूर रहें, क्योंकि दुर्घटना के योग भी बन सकते हैं.
तुला राशि:-
यह समय दूसरों की चिंता करने या उनकी मदद करने की कोशिश से जुड़ा है. अपने जीवनसाथी, परिवार, साझेदार, दोस्तों आदि को लेकर फिक्रमंद रहेंगे. बेहतर होगा कि इस दौरान आप खुद को भी समय दें और दूसरों की मदद के लिए जुनूनी ना बनें.
वृश्चिक राशि:-
आपके लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी. किसी विवाद या कानूनी मामलों से जूझ रहे हैं तो इस दौरान परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है. परिणाम आपके पक्ष में आएगा. बारहवें भाव में केतु का गोचर आपको अध्यात्म की ओर ज्यादा प्रवृत्त करेगा.
धनु राशि:-
कला, संगीत, क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शानदार होगा. ये संतान का भाव भी है, इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ गलत फैसले भारी पड़ सकते हैं.
मकर राशि:-
व्यवस्थित ढंग से कार्य करें. माता से संबंध बिगड़ सकते हैं. लेकिन भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. अपने जीवन को व्यवस्थित रखें और कोई गलत काम ना करें, क्योंकि इस अवधि में किसी भी गलत कार्य की फौरन सजा मिलेगी.
कुंभ राशि:-
संचार की नई कला सीखने में कामयाब रहेंगे. आपकी वाणी संतुलित और प्रभावी होगी और आप किसी भी अपे विचारों से प्रभावित कर पाएंगे. अपने शानदार संचार कौशल से आप अपना कोई भी अटका काम पूरा करवा सकते हैं.
मीन राशि:-
आप ज्यादा खानपान या पीने की इच्छा महसूस करेंगे. इस वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. वहीं दुर्घटना होने की भी संभावना बनती है. इस दौरान गलत कदमों या व्यवहार की वजह से आपकी छवि भी खराब हो सकती है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें