ADTF का घर में छापा, नशे के इंजेक्शन और गोलियां का जखीरा बरामद
देहरादून।यहां एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एटीएस कॉलोनी पर स्थित घर में छापा मारा। मौके से लाल प्रभात भारती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व नशीली गोलियों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19 हजार 350 रुपए किये बरामद।
पूछताछ में बताया की वह वकालत की प्रैक्टिस कर रहा है और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था। एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि एक घर में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इस पर एसडीआरएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने छापेमारी कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और गोलियां बरामद की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें