video-अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त,चलाया अभियान

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर नगरपालिका की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नगरपालिका की टीम ने सड़क किनारे लगे फ्लेक्स को उखाड़ दिया ओर कब्जे में ले लिया। नगर पालिका के द्वारा चलाए गए अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि बाजपुर नगर पालिका टीम द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर लोगों से अतिक्रमण को हटाने की अपील की गई थी लेकिन नगरपालिका की अपील के बाद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिसके चलते नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगरपालिका की टीम ने सड़क किनारे व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास ने कहा कि कई बार व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी लेकिन व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। जिसके चलते नगरपालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया है।

More News Updates