यहां पीएम मोदी की वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित
रिपोर्टर-दीपक चौहान
स्थान – जसपुर
एंकर- भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार ने पूरी ताकत झोंक दी है चुनावी जनसभाओं का दौर ओर तेज हो गया है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से विजय संकल्प सभाओ को संबोधित किया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं में ओर लोगो के जोश भरने का काम किया जा रहा है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा में एक विजय संकल्प सभा आयोजित की गई जिसे प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया वही इस जनसभा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे वही जसपुर भाजपा प्रत्याशी शेलेन्द्र मोहन सिंघल के पक्ष में वोट डालने की अपील को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये गए वही शेलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज बहुत अच्छी बात की है और प्रधानमंत्री को उत्तराखंड की जनता से बहुत लगाव है और आज उन्होंने बताया कि किस तरह से वो प्रदेश का विकास करेंगे इसके बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई और प्रवर्तीय ओर क्षेत्रीय लोग उनके संवाद से जुड़े है वही आगामी 12 तारीख को प्रधानमंत्री का रुद्रपुर में प्रस्तावित दौरा है जिसमे लोग भारी संख्या में वहां पहुचेंगे ओर कोरोना नियमो का पालन करते हुए प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे
स्लग : पीएम मोदी की वर्चुवल रैली
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक पूरी तरह मैदान में उतार दिए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड की जनता को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के चलते बाजपुर के ग्राम राजपुरा नंबर 2 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली को सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर देश के विकास में योगदान देने की बात कही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता अपने मत का प्रयोग कर आगामी 25 साल के लिए प्रदेश की नींव को मजबूत करने का काम करेगी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत उन के नारों से लगाई जा सकती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारनामे जनता से छिपे नहीं है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कांग्रेस को कभी उत्तराखंड के चार धामों की चिंता नहीं हुई, लेकिन आज कांग्रेस प्रदेश की जनता से वोट लेने के लिए चार धाम के विकास को लेकर बात कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें