मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में सफदर का बगीचा निवासी शाकिर पुत्र फकीर मोहम्मद ने कहा है कि वह और उसका पुत्र शिकंदर बीती शाम कब्रिस्तान गेट के पास आग सेंक रहे थे। तभी वहां मोहल्ले में रहने वाला ही अनीस अंसारी पुत्र खालिद अंसारी आ पहुंचा और बेवजह गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि अनीस ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला बोला और पथराव भी किया। जिसमें उसके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें