अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

जसपुर।यहां लगभग 1 सप्ताह पहले गायब हुई दो नाबालिग युवतियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।बता दें कि विगत 3.08.2022 को एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री व भतीजी को दो युवकों द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें नपुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई धीरज वर्मा को सौंपी गई।नाबालिगों के अपहरण के शीघ्र खुलासे हेतु एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा दोनों गुमशुदा युवतियों तथा संदिग्धों के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो लोकेशन हरिद्वार प्राप्त होने पर एसआई धीरज वर्मा व कां. भुवनेश्वर सिंह को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया।दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा हरिद्वार जाकर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। सीसीटीवी के माध्यम से दोनों नाबालिगों के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि दोनों इण्डस्ट्रीयल एरिया, सिडकुल, हरिद्वार में हैं। दोनो नाबालिक युवतियों को उक्त एरिया से सकुशल बरामद किया गया तथा साथ में नाबालिगों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त शिवम (18 वर्ष) पुत्र जगजीवन निवासी पूरनपुर, जसपुर को गिरफ्तार कर व एक विधि विवादित किशोर को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया। दोनों को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना हाजा कर बाद मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय भेजा जा रहा है। युवतियो की सकुशल शीघ्र बरामदगी करने पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर अशोक कुार सिंह, एसआई धीरज वर्मा, कां. कैलाश तोमक्याल व भुवनेश्वर सिंह शामिल थे।