ट्रेन में चढ़ते समय रेल पटरी और प्लेटफार्म के बीच झूल गया छात्र

खबर शेयर करें

हरिद्वार।यहां रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल मुकेश कुमार यदि पूरी तरह से सतर्क नहीं होते तो एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ जाता कांस्टेबल मुकेश कुमार की सतर्कता के बदौलत पटना से देहरादून जा रहे छात्र को बचा लिया गया नहीं तो बडी अनहोनी हो सकती थी।रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक डीएस चौहान ने बताया कि पटना से चलकर देहरादून आ रही 12369 कुंभ स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से चलकर जैसे ही देहरादून को जा रही थी तभी देहरादून निवासी डीआईटी के छात्र रेशु शेखर प्लेटफार्म से सामान खरीदने के बाद जैसे ट्रेन में चढ़े अचानक उनका हाथ फिसल गया तथा वह स्टेशन पर एक हाथ पर लटकते लटकते रेल पटरी और प्लेटफार्म के बीच घसीटते गए।इस बीच रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा को लेकर तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने तुरंत खतरे को भांपते हुए अपने को भी जान जोखिम में डालकर रेशु शेखर को बचाया तथा उसे प्राथमिक उपचार दिया यदि रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल सजग नहीं होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था अपने को सुरक्षित पाकर रिशु ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया ।