लालकुआं/रूद्रपुर ब्रेकिंग-खैर की लकड़ी से लदी पिकअप सहित एक तस्कर को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार”तीन फरार”मुकदमा दर्ज-(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं /रूद्रपुर -तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के अन्तर्गत टांडा रेंज की वन विभाग की टीम ने रविवार की प्रातः खैर की लकड़ी से लदी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है”इस दौरान टीम ने पिकअप चालक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने पिकअप से लगभग 57 गिल्टें खैर के बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है। वही बरामद पिकअप लकड़ी सहित टांडा वन रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया है वहीं मामले में फरार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

इधर मामले का खुलासा करते हुए वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि रविवार की प्रातः 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल से खैर लदी पिकअप बाजपुर की और जा रही है जिसके बाद तुरंत एक्शन में आई वन विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दी। इस दौरान टीम को एक पिकअप गाड़ी संख्या UK06CC-0521आते दिखाई दी लेकिन वन तस्करों ने पिकअप को रोकने की बजाय उसे तेजी से भागना शुरू कर दिया जिसपर वन विभाग की टीम ने कुछ दूर पिछा करते एक चालक तस्कर सहित पिकअप को पकड़ लिया इस दौरान पिकअप में बैठे तीन अन्य तस्कर मौका देख फरार हो गए। पिकअप गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें 57 गिल्टें खैर की लकड़ी के बरामद हुए। जिसकी किमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है।लकड़ी से लदी पिकअप और चालक तस्कर को टांडा रेंज कार्यालय में लाया गया। जिसपर पिकअप को सीज कर दिया है।

इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रमेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी तिलपता करनवास जिला गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश का हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से कि गई पुछताछ में उसने बताया कि उसके फरार साथी नन्हे उर्फ जाहिद पुत्र फरजंद अली निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर तथा इमरान पुत्र युसूफ निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर एवं रेशम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बरवाला थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर आदि शामिल हैं।जिस पर वन विभाग ने चारों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई शुरू कर दी है। वही बरामद लकड़ी पीपलपढ़ाव वन क्षेत्र की बताई जा रही है। इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने चेतावनी दी है कि वन क्षेत्र में अवैध रूप लकड़ी तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इधर वन विभाग टीम में वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम,वन दरोगा सुरेंद्र सिंह,पान सिंह मेहता,वन आरक्षी रूस्तम सिंह राणा, राहुल कुमार, अंकित कुमार सहित पीपलपढ़ाव का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें