पहाड़ में दर्दनाक हादसा , पैर फिसलकर खाई में गिरने से युवक की मौत

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है यहां तहसील धारचूला अंतर्गत पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख धारचूला श्रीधर सिंह धामी द्वारा कोतवाली धारचूला में सूचना दी गई कि एलागाड़ के ऊपर जुम्मा से स्याकूरी की ओर जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरा हुआ है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धारचूला कुंवर सिंह तुरंत फोर्स के साथ आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल की ओर रवाना हुए घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने देखा तो एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई से गिरे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला गया।


जिसकी पहचान राहुल सिंह पुत्र किशन सिंह धामी निवासी स्याकूरी धारचूला उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।