गौलापुल पर हुआ देर रात्रि हादसा एक बाइक सवार युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
रविवार देर रात्रि लगभग 9:00 बजे के आसपास बनफूल पुरा थाना क्षेत्र में गौला पुल पर हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई ,जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है,
पुलिस के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार में गौला पुल से इंदिरा नगर गौला गेट की ओर जा रहे थे, तभी ट्रांजिट ग्राउंड से कुछ ही दूरी पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई ,इस हादसे में मो. आसिफ अंसारी (उम्र 25 वर्ष) पुत्र वकील अंसारी निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर बनफूलपुरा की मौत हो गई ,जबकि अहमद (उम्र 16 वर्ष) पुत्र मो. अनवर और अरशान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद जाहिद नई बस्ती गोपाल मंदिर वनफुलपुरा बुरी तरह घायल हो गए ,घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बनफूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हादसे की सूचना पर सुशीला तिवारी अस्पताल में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस के अनुसार जरूरी कार्यवाही के बाद मो. आसिफ का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आसिफ के पिता की मृत्यु हो चुकी है, वह पेंट करने का काम किया करता था, वही उसके एक भाई की मौत पूर्व में हो चुकी है ,आसिफ की मौत से उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें