एक फूल दो माली इस लव ट्रायंगल का दिल्‍ली में हुआ खौफनाक अंत

खबर शेयर करें

दिल्‍ली की करोग बाग पुलिस के अनुसार राजलदेसर निवासी 22 वर्षीय मनीष उर्फ विष्‍णु दिल्‍ली के करोल बाग में मोबाइलों की दुकान पर काम करता था। वह 21 अक्‍टूबर की शाम को अचानक लापता हो गया था। उसके पिता ने करोल बाग पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मनीष की तलाश में जुटी पुलिस को उसकी कार दिल्‍ली के धौल कुआं इलाके में संदिग्‍ध हालात में खड़ी मिली। कार की पिछली सीट पर खून के धब्‍बे थे और मनीष का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। ऐसे में पुलिस का शक हत्‍या की ओर गया।
दिल्‍ली की करोग बाग पुलिस के अनुसार राजलदेसर निवासी 22 वर्षीय मनीष उर्फ विष्‍णु दिल्‍ली के करोल बाग में मोबाइलों की दुकान पर काम करता था। वह 21 अक्‍टूबर की शाम को अचानक लापता हो गया था। उसके पिता ने करोल बाग पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मनीष की तलाश में जुटी पुलिस को उसकी कार दिल्‍ली के धौल कुआं इलाके में संदिग्‍ध हालात में खड़ी मिली। कार की पिछली सीट पर खून के धब्‍बे थे और मनीष का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। ऐसे में पुलिस का शक हत्‍या की ओर गया।
करोल बाग पुलिस थाने के एसआई विक्रम सिंह, एएसआई जितेंद्र कुमार, एचसी मनोज कुमार, एचसी कपिल तोमर और एचसी रवि कुमार की टीम ने लापता मनीष कॉल डिटेल खंगाली। वह जिस दुकान पर काम करता था, उसके पास स्थित कैमरों के सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड भी देखे। पु‍लिस जांच में पता चला कि मनीष के चूरू जिले के राजलदेसर के दो युवकों से लगातार बात हो रही थी। दिल्‍ली पुलिस राजलदेसर पहुंची और 21 वर्षीय सीताराम सुथार और उसके दोस्त 22 वर्षीय संजय बुचा को पकड़कर लाई।

संजय चाहता था मनीष लड़की से दूर हो जाए
पुलिस पूछताछ में सीताराम व संजय पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे, मगर फिर सख्‍ती बरतने पर सच उगल दिया। संजय बुचा कोलकाता में शेयर ब्रोकर के पास कंप्‍यूटर असिस्‍टेंट का काम करता है। आरोपियों ने बताया कि मनीष एक लड़की से प्‍यार करता था। उसने संजय को भी उस लड़की से मिलवाया था। फिर संजय भी मनीष की प्रेमिका से प्‍यार करने लगा। इस लव ट्रायंएल में संजय चाहता था कि मनीष उस लड़की से दूर हो जाए। उसने मनीष को समझाया भी। वह नहीं माना तो हत्‍या का प्‍लान बना डाला।
मनीष को शराब पिलाकर की हत्‍या
योजनानुसार संजय बुचा 21 अक्‍टूबर को अपने दोस्‍त सीताराम सुथार को साथ लेकर दिल्‍ली के करोल बाग आया और मनीष को फोन करके पदम सिंह रोड, करोल बाग में बुलाया। कार में सवार होकर आए मनीष को दोनों आरोपियों ने शराब पिलाई। मनीष नशे में धुत्त हो गया तो आरोपी संजय ने उसको अपने मोबाइल से प्रेमिका के नंबर और फोटो डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन मनीष ने इनकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने कार में रस्सी से मनीष का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका मोबाइल फोन तोड़कर पास स्थित एक घर के छज्जे पर फेंक दिया।

हत्‍या कर रोडवेज बस से राजलदेसर गए
हत्‍या कर रोडवेज बस से राजलदेसर गए
फिर शव को कार की पिछली सीट पर रखकर दिल्‍ली की सड़कों पर दो घंटे तक घूमते रहे। शव ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशते रहे और फिर दिल्ली छावनी क्षेत्र में मनीष के शव को सेना के ईएमई मुख्यालय, दिल्ली कैंट के सामने एक सीवर मैनहोल में फेंक दिया। आरोपी संजय बुचा ने मनीष के पर्स से 20 हजार रुपये निकाले और पर्स को भी मैनहोल के पास फेंक दिया। फिर उसकी कार को लावारिश छोड़कर दिल्ली के धौला कुआं से रोडवेज बस से अपने गांव राजलदेसर आ गए।