हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला , दो लोगों की ऐसे बची जान
गरमपानी क्षेत्र के खैरना चौकी के अंतर्गत एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। पुलिस ने जैसे तैसे कार में सवार दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
प्राप्त समाचार के मुताबिक नैनीताल हाईवे पर शुक्रवार सुबह गरमपानी बाजार में एक कार में अचानक आग लग गई। खैरना पुलिस चौकी को सूचना तो चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। मौके पर आल्टो संख्या यूए 04 2387 आग का गोला बनी थी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जैसे तैस आग पर काबू पाया और वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चक विसौद पोस्ट रातीघाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया।
आग इतनी विकराल थी कि आसपास के घरों में भी फैल सकती थी। कार पूरी तरह से जल गई है।
इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें