बकरे की जगह नशे में धुत शख्स ने काटी आदमी की गर्दन
आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत एक युवक ने बकरे की जगह उसे पकड़ने वाले आदमी की गर्दन काट दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|मामला चित्तूर के वलसापल्ले का है. संक्रांति के अवसर पर यहां यल्लमा मंदिर में बलि का आयोजन किया गया था. आरोपी चलापथी जानवरों की बलि दे रहा था. 35 साल का सुरेश बलि के दौरान बकरे को पकड़े हुए था. तभी अचानक चलापथी ने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी|
पुलिस के मुताबिक चलापथी नशे में था. उसने बकरे की जगह हथियार सुरेश की गर्दन पर मार दिया. घायल अवस्था में उसे नजदीकि मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. चलापथी को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है. मृतक सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं चलापथी का सुरेश से कोई पुराना विवाद तो नहीं था|
संक्रांति पर हर साल दी जाती है बलि !
यल्लमा देवी के इस प्राचीन मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल बलि का आयोजन किया जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह प्रथा काफी पुरानी है. इस दिन इलाके के लोग अपने जानवरों को लेकर मंदिर परिसर में पहुंचते हैं और बारी-बारी से उनकी बलि दी जाती है. सुरेश भी ठीक इसी तरह अपने जानवर की बलि देने पहुंचा था|
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें