जिला न्यायालय से समीर हत्याकांड के आरोपी अंग्रेज सिंह को छुड़ाने की साजिश ?
रुद्रपुर – कल जिला न्यायालय में ADJ द्वितीय की अदालत में पेशी के लिये आये किच्छा के समीर हत्याकांड के आरोपी अंग्रेज़ सिंह को पुलिस अभिरक्षा में गोलिया चला कर आतंक फैला कर छुड़ाने की बड़ी योजना किसने बनाई थी और इसमें कौन कौन अपराधी शामिल थे,इसका खुलासा आज एसएसपी कार्यालय में कुमायूँ परिक्षेत्र के डीआईजी नीलेश आनंद भरने ने पत्रकारों के समक्ष किया। आपको बता दे कि कल ऊधम सिंह नगर पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि समीर हत्याकांड के आरोपी अंग्रेज सिंह को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की योजना का षड्यंत्र कुछ अपराधियों द्वारा रचा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते कोर्ट परिसर को घेर कर सघन तलाशी ली तो पुलिस ने कोर्ट परिसर में आयी एक सफेद रंग की बलेनो कार संख्या- UK18M0760 को देखकर घेराबंदी कर कोर्ट परिसर में रोक लिया। कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू कुमार पुत्र स्व0 महेश चन्द्र उम्र 29 वर्ष निवासी A-83 साउथ गणेश नगर दिल्ली-92 बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम उदय वीरेन्द्र सिंह उर्फ उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क पुत्र अमीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी मजरा सिला थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर बताया। तलाशी लेने पर दिल्ली निवासी रिंकू के कब्जे से एक पिस्टल कंट्री मेड.32 बोर व 05 जिंदा कारतूस.32 बोर बरामद हुए तथा दूसरे व्यक्ति उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क के कब्जे से एक लोडेड तमंचा 315 बोर व जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।डीआईजी नीलेश आनंद भरने ने बताया कि पुलिस द्वारा जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होने जानकारी दी कि तीन साल पहले प्रॉपर्टी डीलर समीर हत्याकांड के अभियुक्त अंग्रेज सिंह को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की योजना थी। इसके लिये रिंकू कुमार और उदयवीर ने अपने अन्य साथियो जुगराज उर्फ जग्गा प्रधान मोहनपुर दिनेशपुर, प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी जौहरी ट्रांजिट कैम्प, मोनू चीमा दानपुर, इन्दिरा कॉलोनी गली नं0 6 निवासी मोनू चीमा तथा पंजाब के कुछ पेशेवर बदमाशो के साथ मिलकर योजना बनायी थी। नीलेश आनद भरने ने बताया कि योजना के मुताबिक पकड़े गये दोनो शूटर अपने हथियारों से कोर्ट रुम में जाकर गोलियां चलायेगे और अंग्रेज़ सिंह को छुड़ा कर ले जायेंगे। दोनो शूटरो के अन्य साथी भी आये थे, किन्तु पुलिस की टीम को देखते ही वो लोग कोर्ट परिसर के बाहर से ही भाग खड़े हुये जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू पूर्व में रुद्रपुर के बहुचर्चित पार्षद अपहरण काण्ड में भी जेल जा चुका है, साथ ही इसके विरुद्ध थाना किच्छा, थाना बहेड़ी बरेली, थाना भोजीपुरा मुरादाबाद, थाना बिलासपुर रामपुर में लूट के मुकदमे दर्ज है। रिंकू करीब 20 दिन पूर्व ही जेल में बाहर आया था। इसके खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO 28/2020 U/S 364 A IPC और कोवाली किच्छा में FIR NO 06/2020 U/S 395/397/412 IPC दर्ज है। जबकि दूसरे अभियुक्त उदयविरेन्द्र उर्फ उदयवीर भी थाना गदरपुर में बहुचर्चित ढाबे पर हुये सिपाही हत्याकाण्ड में आरोपी रहा है जो करीब दो साल तक जेल में रहा है। इसके खिलाफ कोतवाली गदरपुर में दो मुकदमे FIR NO 189/2019 U/S 302 IPC व 3 (2)(5) SC/ST ACT व FIR N0 196/2016 U/S 323/504/506 IPC दर्ज है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पंतनगर थाने में FIR NO- 72/2022 धारा-225/511व 34 भा0द0वि व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने चेतावनी दी है कि इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें