उत्तराखंड में नकली नोटों के चलन का बड़ा भंडाफोड़
Dehradun:आज गेट चकराता पर एक वाहन संख्या DL7CS-3439 ब्रेजा कार को रोककर चैक किया तो उपरोक्त वाहन में एक पुरूष व एक महिला सवार थे। जिनकी जामा तलाशी व शक्ति से पूछताछ के दौरान उक्त दोनो के पास से 334 नकली नोट 2000रूपये के कुल 668000रूपये व 148 नोट असली 500रूपये,,200रूपये,100रूपये 50रूपये के कुल 80020रूपये बरामद हुये। फर्द गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0-06/2022 धारा 489B/489C/120Bभा0द0वि0 बनाम बहारअहमद आदि पंजीकृत किया गया।जिसके विवेचना थानाध्यक्ष श्री सतेन्द्र सिंह भाटी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में जानकारी हुई कि अभियुक्तगण आपस में दोस्त हैं इनके द्वारा पूर्व में भी कुछ महीने पहले नकली नोटों को दुकानदारों मॉल आदि में चलाया गया है। आज पुन: नकली नोटों को चलाये जाने हेतु चकराता क्षेत्रान्तर्गत आये थे। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गुणों को पुलिस द्वारा नकली नोटों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों का मकसद नकली नोटों को असली के रूप में चलाकर मोटा मुनाफा कमाने की थी! जब नकली नोटों कहाँ और किस से लाने हेतु पूछा गया तो कहा कि दिल्ली से लाते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- बहार अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी B146/10 स्ट्रीट न0-20 सुभाष मौहल्ला नजदीक डीटीसी डिपो नार्थ गौडा गढी मेहू भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली उम्र-51 वर्ष करीब
2-अभियुक्ता प्रेमलता पुत्री स्व0 सूरत सिंह निवासी 5 श्रीराम रोड़ अलीपुर रोड़ सिविल लाईन मेट्रो स्टेशन के पास सिविल लाइन्स उत्तरी दिल्ली उम्र-42 वर्ष करीब
• अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी माल
1- 334 नकली नोट 2000रूपये के कुल 6,68,000रूपये (छ: लाख अड्सठ हजार रूपये मात्र )
2- 148 असली नोट 500रूपये ,200रूपये,100रूपये 50रूपये के कुल 80,020रूपये(अस्सी हजार बीस रूपये मात्र )
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें