यहां तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ 60 वर्षीय बुजुर्ग
पलामू. झारखंड के पलामू जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक बुजुर्ग 3 बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया. वहीं इस मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को करीब 6 घंटे के बंधक बनाए रखा. दरअसल पलामू जिला स्थित पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव के दुकानदार चंद्रेश्वर पासवान (60 वर्ष) बीते हफ्ते गांव के तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया था. महिला को भागने की खबर जैसे ही पति को लगी उसने इस मामले में मेदिनीनगर के महिला थाना में पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए चंद्रेश्वर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
वहीं इससे आक्रोशित आरोपी चंद्रेश्वर पासवान के दो पुत्र रवि पासवान और शशि पासवान ने रविवार की सुबह महिला के पति मुकेश को मारने के उद्देश्य से उसे फांसी पर लटका दिया, हालांकि किसी तरह मुकेश की बेटी ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मुकेश की जान बचाई. बता दें, मुकेश को इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले के बाद ग्रामीण लगातार चंद्रेश्वर पासवान की गिरफ्तारी की मांग कर करते रहे.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें