पुलिस ने दबिश देकर 54 पाउच कच्ची शराब की बरामद
लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर व कोतवाल संजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 54 पाउच कच्ची शराब बरामद कि है।
वही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर बिन्दूखत्ता स्थित गोला गेट इन्द्रनगर द्वितीय में दबिश देकर छापेमारी की जहां पुलिस को 54 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।
वही ज्यादा अंधेरा होने के चलते शराब का मुख्य तस्कर डिगर सिंह निवासी संजय नगर प्रथम बिन्दूखत्ता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें