खबर शेयर करें

बिग ब्रेकिंग-:गौला नदी के वाहन स्वामियों ने क्यों कहा,कि अब वाहनों को किया जाएगा सरेंडर, बहुत हो चुका उत्पीड़न, आज बैठक में यह भी लिया निर्णय ।।

हल्द्वानी-: कुमायूं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी में बेलचे और फावड़े खनखनानें की अपेक्षा आंदोलन की चिंगारी हमेशा यहां सुलगती रहती है कभी गौला नदी की खनिज निकासी गेट के देर से खुलने की समस्या या फिर कहीं क्रेशर स्वामियों द्वारा रेट को लेकर होने वाले आंदोलन हो अब 125 कुंटल प्रति चक्कर के सॉफ्टवेयर लोड करने के फरमान को लेकर वाहन स्वामियों और वन निगम के बीच तलवार खींच गई है आलम यह है कि अब हर गेट पर इस सॉफ्टवेयर के लोड होने का विरोध प्रारंभ हो गया है इसी कड़ी में आज गौला संघर्ष समिति की बैठक लक्ष्मीनारायण बैंकट हॉल मोटहल्दु में संपन्न हुई जहां पर इस सॉफ्टवेयर को लोड किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए वाहन स्वामियों का उत्पीड़न बताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वन निगम द्वारा 125 कुंटल का सॉफ्टवेयर डालने का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा यदि इस पर भी बात नहीं बनी तो जबरदस्ती करने पर कोर्ट में अपना पक्ष रखा जाएगा साथ ही गाड़ियों को सामूहिक रूप से परिवहन कार्यालय में सरेंडर कर किया जाएगा।