आंधी से गिरा पेड़, ट्रैक्टर में सवार 5 लोग दबे
देहरादून : इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से है जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि दोपहर से देहरादून में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज आंधी तूफान से हर ओर धूल ही धूल है। वहीं इस कारण बड़ा हादसा हुआ है वो भी कुठाल गेट चौकी के पास।
जी हां बता दें कि कुठाल गेट चौकी के पास आंधी तूफान से पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में ट्रैक्टर में सवार 5 लोग आ गए। ट्रैक्टर में सवार 5 लोग पेड़ के नीचे दब गए। सूचना पाकर मौके पर दमकल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ को आरी से काटकर नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को सुरक्षित बाहर निकालर 108 के माध्यम से नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिली है कि घायलों में 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें