3 माह के नवजात के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता, अपहरणकर्ता पति पत्नी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। गत दिवस 3 माह के नवजात का अपरहण मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर नवजात को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बता दें 2 अगस्त को वादी प्रेम द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 3 माह के पुत्र को नैना उर्फ ज्योति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीओ सितारगंज ओम प्रकाश व थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और नवजात की खोजबीन शुरु कर दी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार थाना पुलिस व एसओजी ने सीसीटीवी का अवलोकन का उक्त नैना उर्फ ज्योति को बुलंदशहर अनूपनगर से गिरफ्तार किया व नवजात को सकुशल बरामद किया। जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उक्त महिला द्वारा बांगलादेश का निवासी बताया जा रहा है, जो कि ऊधमसिंह नगर में आसपास के कई लोगों से शादी कर उनके साथ ठगी कर फरार होने की बात प्रकाश में आई है। महिला की नागरिकता के संबंध में जांच के लिए टीम का गठन किया जायेगा। उक्त महिला नाम बदलकर कई लोगों से शादी कर उनसे ठगी आदि की वारदात को अंजाम दे चुकी है। मामले में महिला ज्योति व उसके पति सूरज द्वारा 3 माह के नवजात प्रतीक को चोरी करने की योजना बनाई गई थी, जिसपर 2 अगस्त को करीब 3.30 बजे प्रतीक को उसकी मां से खिलाने के बहाने रोज की तरह ले गई और उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद पुलिस की तत्परता से महिला ज्योति व उसके पति सूरज को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया। उक्त महिला अंतराष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की सदस्य हो सकती है। वहीं पुलिस की सफल कार्यशैली व तत्परता को देखते हुए एसएसपी ने 5 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है, साथ ही डीआईजी से भी पुरुस्कार के लिए अनुमोदन किया जायेगा। वहीं अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को इंप्लाय आफ द मंथ चुना जायेगा।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में सीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई दिनेश भट्ट, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल गोविंद सिंह आदि शामिल रहे।