उत्तराखंड हरिद्वार (बड़ी खबर) रिश्ते को शर्मसार करते हुए कलयुगी मां ने 3 माह के बच्चे का 9 लाख में किया सौदा

खबर शेयर करें

गौरव गुप्ता

स्लग – कलयुगी मां ने 9 लाख में किया मासूम का सौदा

एंकर -धर्म नगरी हरिद्वार में एक बार फिर एक कलयुगी मां ने मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपने ही 3 माह के नवजात बच्चे को चंद पैसों के लालच में बेच दिया इससे पहले बच्चा खरीदार के पास पहुंचता पुलिस ने आरोपी मां उसके पिता एक महिला दलाल और खरीदार को धर दबोचा पुलिस ने इनके पास से ₹500000 की धनराशि भी बरामद की है।
कनखल थाना पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें एक महिला अपने बच्चे को बेच रही थी बच्चा भी कोई बड़ा नहीं सिर्फ 3 महा का मासूम था अपने पिता के साथ मिलकर महिला ने अपने बच्चे का सौदा ₹900000 में कर दिया था जिसमें से एडवांस के तौर पर ₹500000 भी ले लिए थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चे को खरीदने वाले रानीपोखरी देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं पुलिस ने इस मामले में एक महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया है जो बच्चे का सौदा करवा रही थी।

Vo 1- एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कनखल थाने में एक गोपनीय ढंग से शिकायत प्राप्त हुई थी कि 1 बच्चे को बेचने की तैयारी चल रही है कनखल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने 3 माह के बच्चे को अपने पिता के साथ मिलकर रानीपोखरी में रहने वाले एक व्यक्ति को काफी बड़ी धनराशि में बच्चे को बेचा है इस बार ले कि जब जनता से जांच की गई तो पता चला कि मामला बिल्कुल सही है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया पूछताछ में पता चला कि 3 माह के नवजात बच्चे का सौदा ₹900000 में किया गया था रानीपोखरी के रहने वाले एक दंपत्ति जिसके पास बच्चा नहीं था उन्होंने इस बच्चे को लिया था पैसों के लेनदेन और बिचौलिए के कारण यह बात लीक हो गई इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लेनदेन में दिए गए ₹500000 भी बरामद कर लिए इस मामले में बच्चे की मां नाना और एक विचोलियां के साथ वह महिला भी गिरफ्तार हो गई है जिसने बच्चा खरीदा था प्रारंभिक जांच में चार लोगों के नाम सामने आए हैं यदि इसमें आगे भी कोई आरोपी का नाम सामने आता है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल आरोपियों की इसमें कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड प्रकाश में नहीं आई है सिर्फ बच्चे की लालसा और पैसों की चाह ने यह काम करवाया।

बाइट अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार