बीजेपी के 3 विधायकों का कटा टिकट

खबर शेयर करें

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का नाम है। खास बात ये है कि पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में विधायक देशराज कर्णवाल का नाम काट दिया गया है। उनकी जगह दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े राजपाल सिंह को मौका दिया गया है। टिकट कटने के बाद विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों में भारी रोष है। समर्थकों ने देहरादून में बीजेपी कार्यालय पर विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। जिन 9 प्रत्याशियों को बीजेपी ने टिकट दिया है। उनमें ऋतु भूषण खंडूड़ी का नाम भी शामिल है। पार्टी ने उन्हें कोटद्वार से टिकट दिया गया है। ऋतु खंडूड़ी यमकेश्वर से विधायक रही हैं। टिकट कटने के बाद उनके समर्थक भी गुस्से में थे। अब बीजेपी ने उन्हें कोटद्वार से टिकट देकर डैमेज कंट्रोल किया है। जिन लोगों के टिकट कटे हैं, उनमें देशराज कर्णवाल के साथ राजकुमार ठुकराल और नवीन दुमका भी शामिल हैं।

राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से विधायक रहे हैं। पिछले दिनों उनके कई ऑडियो वायरल हुए थे, जिसमें वे पार्टी नेताओं पर कई आरोप लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी के चलते बीजेपी ने इस बार उनसे किनारा कर लिया। हल्द्वानी में मेयर जोगिंदर रौतेला को टिकट दिया गया है। केदारनाथ से शैला रानी रावत चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा पिरान कलियर से मुनीश सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में बीजेपी ने 2 महिलाओं को जगह दी है। डोईवाला और टिहरी सीट पर पार्टी ने अभी भी कैंडिडेट घोषित नहीं किए हैं। इन सीटों पर गुरुवार को फैसला लिया जा सकता है। कांग्रेस से निकाले गए किशोर उपाध्याय को बीजेपी ज्वाइन कराकर टिहरी से टिकट दिए जाने की चर्चाएं हैं।