नगर पालिका शॉपिंग कंपलेक्स में फड़ वालों को दी गई 27 दुकान किराए पर देने वालो पर कर सकती है बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें

लोकेशन,बाजपुर रिपोर्टर,, विशेष शर्मा। स्लग,,नगर पालिका शॉपिंग कंपलेक्स में फड़ वालों को दी गई 27 दुकान किराए पर देने वालो
पर की सकती है दुकान वापसी की कार्यवाही

बाजपुर के नगर पालिका शॉपिंग कंपलेक्स पर नगर पालिका परिषद की बड़ी कार्यवाही बता दें कि बाजपुर के नगर पालिका कांपलेक्स में 27 दुकाने ठेले फड़ वालों को आवंटित की गई थी जिसको लेकर 27 दुकान स्वामियों को दुकान आवंटित करने के दौरान बड़ी चेतावनी दी गई थी की कोई भी दुकान स्वामी अपनी दुकान को किराए पर उठाता है तो उसके खिलाफ नगर पालिका द्वार कार्यवाही की जाएगी और दुकानदार अपने दुकान में स्वयं ही बैठेगा अन्यथा कोई भी व्यक्ति अपने दुकान को किराए पर उठाता है तो उसके खिलाफ नगर पालिका द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी बता दें कि बाजपुर के नगर पालिका शॉपिंग कंपलेक्स में 27 दुकानों में से ज्यादातर दुकान किराए पर चल रही है एवं जो दुकानें किराए पर चल रही है उनमें ज्यादातर किराएदार यूपी से आकर दुकान पर कब्जा किए हुए हैं इसी को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज दास ने बड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने अपनी दुकान को किराए पर दे रखा है उन सभी दुकानों पर जांच की जा रही है जांच में यदि तथ्य सही पाया जाता है तो दुकान स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी यदि जो व्यक्ति अपने दुकान किराए पर देकर स्वयं फड़ लगा रहे हैं उनसे दुकान वापसी की कार्रवाई भी की जाएगी और जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं जल्द ही जांच आने पर कार्रवाई की जाएगी

वाइट ,,मनोज दास-अधिशासी अधिकारी बाजपुर