विधानसभा अध्यक्ष ने 228 नियुक्तियों को किया निरस्त,फफक-फफक कर लगे रोने
राज्य में पूर्व में विधानसभा अध्यक्षों द्वारा अपने करीबियों को विधानसभा में नियुक्तियां दी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण को इन भर्तियों की जाँच करवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद स्पीकर रितु खंडूरी ने एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी अब समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी है, जिसके बाद बैकडोर भर्ती पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की।
तो विधानसभा में कार्यरत महिलाएं भर्ती निरस्त होने पर बेहोस हो पड़ी तो कई फफक – फफक कर रो पड़ी, अब 228 लोगों को नौकरी से हटाया जायेगा । सीढ़ियों से उतरती महिला कर्मचारी नौकरी छिनने पर फफक – फफक कर रो रही हैं स्पीकर रितु खंडूरी ने 480 में से 228 नियुक्तियों को निरस्त कर दिया।विधानसभा भर्ती निरस्त किए मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बात कही है उन्होने कहा विधानसभा अध्यक्ष जी को भेजे गए अनुरोध पत्र के क्रम में अनियमित विधानसभा भर्तियों पर कार्रवाई प्रदेश सरकार की सुशासन नीति को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा विवादित भर्तियों को रद्द करना अत्यंत सराहनीय कदम है। राज्य सरकार भविष्य में होने वाली भर्तियों में पूर्ण पारदर्शिता लाने हेतु एक कारगर नीति बनाने पर भी कार्य कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें