3 दिन बाद भी नहीं खुल पाई 21 सड़कें, कल से फिर आएगी मुसीबत
राज्य में 3 दिन पूर्व हुई भारी बरसात और बर्फबारी से बंद सड़कों में अब तक सरकारी मशीनरी 21 सड़कों को नहीं खोल पाई है। जबकि कल से मौसम विभाग द्वारा फिर से 2 दिन भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है । राज्य में 9 और 10 फरवरी को अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं जबकि ढाई हजार मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होगी।10 फरवरी को भी चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के पूरे आसार हैं।
साथ ही मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी तरफ पिछली बरसात और बर्फबारी से अभी राज्य भर में 21 मुख्य मार्ग नहीं खुल पाए हैं। ऐसे मैं कल से फिर से बारिश और बर्फबारी होगी तो लोगों के सामने दुश्वारियां बढ़ जाएंगी।गौरतलब है कि राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव से ठीक पहले बारिश और बर्फबारी प्रचार में भी बाधा डाल रही है। कई इलाकों में मार्ग बंद होने से प्रत्याशी अपने क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में फिर से मौसम की चेतावनी राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत बन कर आई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें