20गांव भूमि प्रकरण को लेकरकिसान नेता जगतार वाजवा का बड़ा बयान

खबर शेयर करें

, रिपोर्टर,, बिशेष शर्मा, लोकेशन,,बाज़पुर

सिर्फ चुनावी फायदा लेने के लिए दिया गया था लॉलीपॉप…
कुछ स्थानीय नेताओं ने भी किया भृमित
बाज़पुर बचाने को हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा
बड़ा आंदोलन होगा
20 गांव 5838 एकड़ भूमि के संबंध में किसान नेता भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है सरकार ने न्यायसंगत हल नही किया तो भूमि बचाओ मुहिम बड़ा आंदोलन करेगी।
क्षेत्र के हजारों मजदूर व्यापारी व किसान परिवारों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजपुर को उजाड़ने की साजिश में में कुछ स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे हैं समय आने पर सब बेनकाब होंगे।
अपने खून पसीने की कमाई से अपना घर बनाने वाले सभी मजदूर किसान व्यापारी साथियों को उनकी भूमि से किसी भी कीमत पर वंचित नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।


जो भी सरकार उत्तराखंड में बनेगी उसके द्वारा यह बाजपुर का मामला यदि पूर्ण रूप से हल नहीं किया जाता तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।