सड़क हादसे में 2 एसएसबी जवान की मौत

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़।यहां हुए एक दर्दनाक हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई है। शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।


बताया जा रहा है कि डीडीहाट – थल मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत और एमटी वीर सिंह सवार थे।


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसबी के जवान गहरी खाई में उतरे और घायलों की तलाश शुरु की। हालांकि पुलिसकर्मियों को निराशा हाथ लगी। कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गहरी खाई से निकाला जा सका।