हिजाब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर 2 पुलिसकर्मी नपे हिजाब को लेकर की थी गलत…

खबर शेयर करें

सोशल मीडिया पर हिजाब-बुर्का से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी साझा करने करने के आरोप में राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस में सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अनिल पेरिस देशमुख ने बताया कि जवाहर सर्कल थाने में तैनात कांस्टेबल रमेश और ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सतवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी साझा की थी जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें उनके कदाचार के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसलिए यह कार्रवाई की गई।” अधिकारियों के मुताबिक, कांस्टेबल ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया जिसे एएसआई ने कुछ अन्य लोगों को भेजा था। पोस्ट मानक चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति तक पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

More News Updates