12 ग्राम स्मैक के साथ 2 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण एंव बिना किसी प्रलोभन एंव लालच के सम्पन्न कराये जाने के लिए अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके क्रम में मंगलवार को एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा स्मैक की तस्करी करते हुये 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी उप निरीक्षक भुवन सिह राणा द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं चेकिंग के दौरान इन्द्रानगर फाटक के पास बाईपास तिराहे वनभूलपुरा से 2 अभियुक्तों वसीम उर्फ दल्ला पुत्र मौ. अजीम निवासी पानी की टंकी के पास 13 बीघा मलिक का बगीचा बनभूलपुरा (40 वर्ष) एवं नईम पुत्र रहीम बक्श निवाशी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर बनभूलपुरा (30 वर्ष) को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से क्रमशः 6.5 ग्राम स्मैक व 5.5 ग्राम स्मैक एवं एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या -47/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक भुवन सिह राणा कांस्टेबल मुन्ना सिह शामिल रहे।