यहां सड़क हादसे में 2 की मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 27 किलोमीटर दूर गबनी गांव के पास गत रात्रि करीब 11 बजे एक वाहन ने सड़क पर चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लागों की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य गंभार रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार रात करीब 11:00 बजे तीन लोग सडक पर चल रहे थे, तभी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें जखोली ब्लाक के मुसांढुग निवासी हरवीर सिंह पुत्र पुर्ण सिंह उम्र 43 व मदन सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी गांव के धर्मेंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह उम्र 34 घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है।
दोनों मृतकों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जबकि पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुदकमे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों लोग केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर चलाते थे और गौरीकुंड से पैदल घर की ओर आ रहे थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें