मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, 2000 रुपए के लालच ने करवा डाली जेल

खबर शेयर करें

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवम् निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिए श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग तथा निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेशानुसार बीती रात में श्री शांतनु पाराशर, सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र रामसनै निवासी निगोही तहसील तिलहर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पता 90 एकड़ सिडकुल थाना सितारगंज उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष को चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता से शक्ति फार्म को जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमे 384 पव्वे Uk no.1 Rare व्हिस्की 96 पव्वे 8 pm Bermuda रम बरामद की गई। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि शराब तस्करों द्वारा उसे 2000 रुपए का लालच देकर शराब की पेटियों को शक्तिफार्म से चोरगलिया पहुंचाने तथा अवैध शराब की सप्लाई कर चोरगलिया क्षेत्र में नशे का जाल फैलाने व चुनाव प्रक्रिया प्रभावित किए जाने की योजना बनाई गई थी। तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्यवाही कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एफ.आई.आर नंबर 18/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Si राजेश जोशी
2.का0 889 नापु0 भारत भूषण
3.का0 378 नापु0 दिनेश तिवारी
मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल