रोड एक्सीडेंट में 1 की मौत
सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर गढ़वाल से सामने आ रही है यहां के देवप्रयाग पौडी रोड़ का हादसे की खबर सामने आ रही है यहां पर कुण्डा धार बैन्ड व ग्राम सिराला के मध्य हुए एक सड़क हादसे में एक मैक्स गहरी खाई में जा गिरी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई बताया जाता है कि वाहन संख्या UK07TA-6996 जो कि पौडी से देवप्रयाग की ओर आ रही थी अचानक अनियंत्रित होकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील पंवार राहत एवं बचाव टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति अचैत अवस्था में जिसकी उम्र लगभग -37 वर्ष थी जो सड़क पर पड़ा मिला। जिसको रेस्क्यू कर वाहन 108 तक लाया गया। गाडी की तलाशी लेने के दौरान उसमें dl नम्बर UA-07201101155465, चालक मौ0 दीन पुत्र सरीफ, निवासी-85 चालंग, पो0ओ0-गुजराडा, देहरादून अंकित था। जिसे 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल पौडी भेजा गया। जिसको चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें